Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव रेप सर्वाइवर के एक्सीडेंट में CBI जांच को दिल्ली कोर्ट ने सही ठहराया

उन्नाव रेप सर्वाइवर के एक्सीडेंट में CBI जांच को दिल्ली कोर्ट ने सही ठहराया

सीबीआई जांच में एक्सीडेंट में किसी तरह की साजिश से इनकार किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सीबीआई जांच में एक्सीडेंट में किसी तरह की साजिश से इनकार किया था</p></div>
i

सीबीआई जांच में एक्सीडेंट में किसी तरह की साजिश से इनकार किया था

(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

दिल्ली के एक कोर्ट ने सीबीआई की उस जांच को सही ठहराया है, जिसमें केंद्रीय एजेंसी ने उन्नाव रेप सर्वाइवर के 2019 में हुए एक्सीडेंट में किसी तरह की साजिश या योजना से इनकार किया था. 2019 में रेप सर्वाइवर, उनका परिवार और उनके वकील एक कार में यात्रा कर रहे थे, जब एक तेजी से जा रहे ट्रक ने राय बरेली में उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

इस हादसे में दो परिजनों की मौत हो गई थी और रेप सर्वाइवर और वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले में निष्कासित बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.

सेंगर को नाबालिग सर्वाइवर का रेप करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. रेप सर्वाइवर की परिवार ने 'साजिश' का आरोप लगाते हुए सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली कोर्ट ने क्या कहा?

आरोपों को खारिज करते हुए डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज धर्मेश शर्मा ने कहा कि 'शिकायतकर्ता की आपत्ति पढ़ने में रोमांचक कहानी लगती है लेकिन वो अनुमान और अटकलों पर आधारित है.'

जज ने कहा कि सीबीआई की जांच की निष्ठा, खरापन और सच्चाई पर शक करने का कोई आधार नहीं है और एजेंसी ने घटना का मुमकिन वर्जन सामने रखा है. जांच एजेंसी ने कहा था कि FIR में नामित लोगों के बीच आपराधिक साजिश रचे जाने का कोई सबूत नहीं है.

हालांकि, सेशंस जज ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही की वजह से मौत और मानव जिंदगी को खतरे में डालने के लिए आरोप तय किए. साथ ही सेंगर और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक धमकी के आरोप तय किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT