Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली:24 घंटे में देनी होगी COVID रिपोर्ट,अस्पतालों को भी चेतावनी

दिल्ली:24 घंटे में देनी होगी COVID रिपोर्ट,अस्पतालों को भी चेतावनी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बेड होने पर भी मना करने वाले अस्पतालों को दी कार्रवाई की चेतावनी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, हमने बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से मदद की अपील की है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बेड होते हुए कोरोना मरीजों को लेने से इनकार किया तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पर केंद्र का हमेशा से सहयोग मिला.

दिल्ली में बेड्स की हो रही है कमी

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो अपने अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स रिजर्व करे. केजरीवाल ने कहा कि,

“दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से ज्यादा हो चुका है. अब दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है. बेड्स की कमी भी हो सकती है. दिल्ली में आईसीयू बेड्स भी सीमित हैं. ये बहुत तेजी के साथ खत्म होते जा रहे हैं. लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बेड्स को बढ़ाया जाए. बेड्स को बढ़ाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अस्पतालों और लैब्स पर होगी कार्रवाई

सीएम केजरीवाल ने टेस्ट रिपोर्ट में देरी को लेकर कहा कि, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कुछ लैब्स ने अपनी कैपेसिटी से ज्यादा सैंपल उठाने शुरू कर दिए हैं. इससे बड़ा नुकसान हो रहा है. ये लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है, ऐसी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट नहीं देते हैं. अस्पतालों को लेकर केजरीवाल ने कहा,

“दिल्ली सरकार का एक ऐप है, जिसमें कोरोना बेड की उपलब्धता का पता चलता है. खुद हॉस्पिटल इसमें डेटा भरते हैं. लेकिन जो अस्पताल गलत जानकारी भर रहे हैं या फिर ऐप में बेड होते हुए भी बेड नहीं दे रहे हैं तो ऐसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

केंद्र से ऑक्सीजन और दवा की मांग

केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल मरीजों को ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और कॉमनवेल्थ में करीब 1300 ऑक्सीजन बेड्स का इंतजाम कर रहे हैं. पहले ही होटल और बैंक्विट हॉल्स को हॉस्पिटलों के साथ अटैच किया जा रहा है.

केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर कहा कि, दिल्ली में बेड्स की कमी हो रही है. उनसे कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में कम से कम 50 फीसदी बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाएं. एम्स में 1162 बेड्स में से सिर्फ 23 ही बेड कोरोना के लिए हैं. सफदरजंग में 2300 बेड्स हैं, इनमें से सिर्फ 400 बेड ही कोरोना मरीजों को दिए गए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार को बताया गया. केंद्र सरकार से कोरोना की लड़ाई के दौरान हमेशा मदद मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2021,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT