advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से नीचे गिर रहे हैं. सोमवार 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कुल 4524 नए कोरोना केस सामने आए हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 340 लोगों की मौत हुई है. जो काफी ज्यादा है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 56,049 है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के कम मामले देखे जा रहे हैं. जिससे पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार सुधार हुआ है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 8.42% तक पहुंच चुका है. 1 मई को यही पॉजिटिविटी रेट करीब 30 फीसदी तक था. हालांकि मौतों की संख्या पिछले कई दिनों से 300 या फिर उससे ज्यादा बनी हुई है.
दिल्ली में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 13,98,391 तक पहुंच चुकी है, वहीं अब तक कुल 21,846 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों की संख्या 13,20,496 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)