advertisement
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोशिएसन में हुए घोटालों का खुलासा करने का दावा किया.
कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकिलीक्स फॉर इंडिया के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को दिखाकर कहा कि ये अभियान किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह डीडीसीए से जुड़े भ्रष्टाचार को सामने लाना चाहते हैं.
इस वीडियो में दिखाया गया कि डीडीसीए के खातों के अनुसार एक प्रिंटर को 3,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया गया. यही नहीं, एक लैपटॉप को 16,900 रुपए पर लिया गया. इसके साथ ही पूजा की थाली को 5,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया गया.
कीर्ति आजाद ने दावा किया कि विकिलीक्स फॉर इंडिया के स्टिंग ऑपरेशन में पाया गया है कि डीडीसीए ने कई कंपनियों के साथ करार किए. इन कंपनियों में कई कंपनियां फर्जी पाई गईं हैं.
विकिलीक्स फॉर इंडिया के अनुसार डीडीसीए के साथ जुड़ी कंपनियों के पते की जांच करने पर 14 कंपनियों के पते झूठे पाए गए और कई कंपनियों के कॉन्टेक्ट नंबर भी झूठे पाए गए.
इन कंपनियों में से आर के ज्वेलर्स नामक कंपनी ने डीडीसीए से किसी भी प्रकार से संबन्धित न होने का दावा किया. वहीं, केएस एसोशिएट्स ने कहा कि उन्होंने 2015 में ही डीडीसीए के साथ काम करना शुरू किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)