advertisement
दिल्ली चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के सामने खड़े बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि अगर वो चुनाव नहीं जीतेंगे तो वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
एग्जिट पोल आने के बाद सुनील यादव ने ट्वीट कर अपनी और बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा,
सुनील यादव मतदान से पहले ही अपने जीत का दावा कर रहे हैं, उन्होंने 25 हजार वोटों से अपनी जीत का अंतर बताया था.
केजरीवाल को हाई प्रोफाइल राजनेता बताते हुए यादव ने कहा कि केजरीवाल ने खुद को 'आम आदमी' कहकर निर्वाचन क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाया है. यादव ने कहा, 'जब केजरीवाल यहां (नई दिल्ली) चुनाव लड़ने आए तो लोगों ने सोचा कि वह उनकी सुनेंगे. लेकिन, पांच साल बाद हम सुन रहे हैं कि वह एक हाई प्रोफाइल नेता हैं.'यादव ने कहा था,
2013 में केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली में चुनौती दी थी और जीत हासिल की थी. केजरीवाल को 53.46 फीसदी वोट मिले थे, दीक्षित 22.23 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं और इसके बाद विजेंद्र गुप्ता (भाजपा) से 21.68 फीसदी के साथ रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)