advertisement
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. चुनाव के नतीजे अब लगभग आ चुके हैं. इन नतीजों में कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह खाता भी नहीं खोल पाई है. चुनाव में परिणाम के बाद दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पार्टी नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा किया. उन्होंने हार के लिए कई कारणों को गिनाया और कहा क्या हमने ईमानदारी से कोशिश की?
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी पर निर्णय लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकजुटता की कमी का आरोप लगाया.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा आखिर हम ईमानदारी से क्या कर रहे हैं. क्या हम कह सकते हैं कि हमने पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा,
दिल्ली चुनाव का परिणाम करीब-करीब आ चुका है. दिल्ली की 70 सीटों में से AAP के हाथ 62 सीटें हाथ लगती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी करीब 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है. अगर पिछले चुनाव परिणाम की बात करें तो इस बार AAP को करीब 5 सीट का नुकसान हुआ है जबकि बीजेपी को 5 सीटों का फायदा हुआ है. 2015 चुनाव में AAP ने 67 सीट और बीजेपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की थी.
बता दें कांग्रेस ने दिल्ली में आरजेडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, जिसमें 66 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 4 अपने गठबंधन साथियों के लिए छोड़ दी थी. लेकिन पार्टी को एक भी सीट हाथ नहीं लगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)