Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में हार को लेकर कांग्रेस नेता ने लीडरशिप पर उठाए सवाल 

दिल्ली में हार को लेकर कांग्रेस नेता ने लीडरशिप पर उठाए सवाल 

मुखर्जी ने कहा हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने पूरी कोशिश की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली में हार को लेकर कांग्रेस नेता ने लीडरशिप पर उठाए सवाल
i
दिल्ली में हार को लेकर कांग्रेस नेता ने लीडरशिप पर उठाए सवाल
(फोटोः Twitter/@Sharmistha_GK

advertisement

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. चुनाव के नतीजे अब लगभग आ चुके हैं. इन नतीजों में कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह खाता भी नहीं खोल पाई है. चुनाव में परिणाम के बाद दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पार्टी नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा किया. उन्होंने हार के लिए कई कारणों को गिनाया और कहा क्या हमने ईमानदारी से कोशिश की?

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी पर निर्णय लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकजुटता की कमी का आरोप लगाया.

दिल्ली चुनाव में हार के लिए मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं. लेकिन ऊपरी स्तर पर निर्णय लेने की देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकजुटता का अभाव, निचले स्तर पर संवाद का अभाव और कार्यकर्ताओं में कम उत्साह हार के कारण हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी, कांग्रेस नेता

'हम कांग्रेस पर कब्जा करने में व्यस्त हैं'

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा आखिर हम ईमानदारी से क्या कर रहे हैं. क्या हम कह सकते हैं कि हमने पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा,

बीजेपी विभाजनकारी राजनीति खेल रही है, केजरीवाल स्मार्ट राजनीति का खेल खेल रहे हैं और हम क्या कर रहे हैं? क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने अपने घर को बनाने के लिए पूरी कोशिश की है? हम कांग्रेस पर कब्जा करने में व्यस्त हैं, जबकि दूसरी पार्टियां भारत पर कब्जा कर रही हैं. अगर हमें जीवित रहना है तो हमें इस ईको चैंबर से बाहर निकलना होगा.

AAP के हाथ लगी करीब 62 सीटें

दिल्ली चुनाव का परिणाम करीब-करीब आ चुका है. दिल्ली की 70 सीटों में से AAP के हाथ 62 सीटें हाथ लगती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी करीब 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है. अगर पिछले चुनाव परिणाम की बात करें तो इस बार AAP को करीब 5 सीट का नुकसान हुआ है जबकि बीजेपी को 5 सीटों का फायदा हुआ है. 2015 चुनाव में AAP ने 67 सीट और बीजेपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की थी.

बता दें कांग्रेस ने दिल्ली में आरजेडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा, जिसमें 66 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 4 अपने गठबंधन साथियों के लिए छोड़ दी थी. लेकिन पार्टी को एक भी सीट हाथ नहीं लगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT