advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
दिल्ली ने अपना काम कर दिया, अपने मनपसंद विधायकों को चुन लिया और अब वक्त है उनकी कुंडली जानने की. मतलब कि इन 70 विधायकों ने कितनी पढ़ाई लिखाई की है, उनका बैंक बेलेंस कितना है और उनके ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमों की बात. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR ऐसे ही आंकड़े सामने लेकर आता है.
दिल्ली विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ गई है. साल 2015 में 44 करोड़पति विधायक चुनकर आए थे. इस बार विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़कर 52 यानी 74 फीसदी पर पहुंच गई है. सबसे अमीर विधायक
पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी के 62 में से 38 विधायकों ने आपराधिक केस दर्ज होने की बात अपने एफिडेविट में बताई है, इन 38 में से 33 पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. वहीं बीजेपी के के 8 में से 5 विधायकों पर आपराधिक केस है, जिनमें 4 गंभीर आपराधिक धाराओं वाले हैं.
अब थोड़ी पढ़ाई लिखाई वाली बात कर लेते हैं. 70 विधायकों में से एक तिहाई यानी कि 23 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक नहीं की है. इनमें से भी 7 विधायक ऐसे हैं, जो हाईस्कूल तक ही पढ़े हैं. दो विधायक तो सिर्फ आठवीं पास हैं. ADR की रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है..
70 में से 42 विधायकों ने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. इसके अलावा दो विधायकों ने डिप्लोमा किया है.
उम्र की भी बात कर लेते हैं. 70 विधायकों में से 39 विधायकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है. जबकि 31 विधायकों 51 से 80 साल के उम्र के हैं. इस बार जनता ने 8 महिलाओं को विधायक चुना है, जबकि पिछले चुनाव में सिर्फ 6 महिलाएं ही विधायक चुनी गईं थी.
कुल मिलाकर बात बस इतनी है कि दिल्ली की जनता ने इन 70 विधायकों को अगले 5 साल के लिए चुन लिया हैं, इन्होंने जो जो वादे किए हैं, उसका हिसाब रखने की जिम्मेदारी अब आपकी है...कि जब ये 5 साल बाद आपके पास वोट मांगने पहुंचे तो आप चुन चुनकर उनके वादे गिनाएं और उनपर किए गाए काम गिनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)