advertisement
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने ओपिनियन पोल जारी किया है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस पोल के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत हासिल हो सकता है वहीं बीजेपी 8 सीटों और कांग्रेस 3 सीटों पर सिमट सकती है.
ये ओपिनियन पोल करीब 13 हजार लोगों की राय लेकर जनवरी के पहले हफ्ते में किया गया है.
पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं वहीं कांग्रेस के खाते में महज 5 फीसदी वोट आ सकते हैं.
जब लोगों से पूछा गया कि दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन सा नेता है? इस पर करीब 70% लोगों ने कहा केजरीवाल सीएम पद के लिए उनकी पसंद हैं.
ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा पसंदीदा सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया गया है, उन्हें 69% लोगों का समर्थन मिलता दिखाया गया है. वहीं बीजेपी के हर्षवर्धन को 11 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम पसंद किया है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी को इस ओपिनियन पोल में महज 1 फीसदी वोट मिलता दिखाया गया है.
बता दें कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Jan 2020,06:14 PM IST