advertisement
राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई. जिसमें एक शख्स के मौत की मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंच गई हैं.
ये आग पटपड़गंज इलाके स्थित एक पेपर प्रिटिंग प्रेस में लगी है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने एक शख्स को आग के बीच में से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दे कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
अभी हाल ही में आठ दिसंबर को राजधानी के बीचों बीच स्थित रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक चार मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग में 43 मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं इसके अलावा 23 दिसंबर को दिल्ली के किराड़ी में स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)