advertisement
पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station Fire) के पास शुक्रवार, 13 मई को एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अबतक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी के अनुसार आग बुझाने का ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं और 10 लोग अभी तक घायल हुए हैं. 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी के ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी और बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अधिकारियों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इमारत की खिड़कियां भी तोड़ दीं थी.
इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित एक इमारत में शाम करीब 4.40 बजे फोन आया, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास की एक बिल्डिंग में यह आग लगी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि "यह भीषण आग है. क्रेन का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जा रहा है. बचाव अभियान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हम अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं"
(इनपुट-आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)