Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक बहाल, अभी कौन सी सड़कें बंद रहेंगी?

Delhi के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक बहाल, अभी कौन सी सड़कें बंद रहेंगी?

Delhi Traffics: घटते जल स्तर ने पुलिस को बंद की गई सड़कों को हटाने और कुछ मार्गों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है

आईएएनएस
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक बहाल, अभी ये सड़कें बंद रहेंगी</p></div>
i

दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक बहाल, अभी ये सड़कें बंद रहेंगी

(फोटो- IANS)

advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कई सड़कें, जो पहले यमुना नदी के उफान के कारण बंद थीं, अब फिर से खोल दी गई हैं. जैसे ही बाढ़ का पानी कम हुआ, शहर के कुछ हिस्सों में सामान्य यातायात बहाल हो गया, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों और निवासियों को राहत मिली.

घटते जल स्तर ने पुलिस को बंद की गई सड़कों को हटाने और कुछ मार्गों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. शनिवार को जारी यातायात अपडेट के अनुसार, यमुना नदी का जल स्तर 208.60 मीटर के उच्च स्तर से घटकर 207.67 मीटर हो गया है, जिस वजह से सड़कों पर जल स्तर कम होने लगा है. सुबह 11.00 बजे तक, यातायात की आवाजाही के लिए कुछ सड़कों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जबकि कुछ सड़कें अभी भी बंद हैं.

यातायात के लिए ये सड़कें खोल दी गई हैं. भैरों मार्ग- मथुरा रोड से रिंग रोड कैरिजवे को खोल दिया गया है. आईटीओ से लक्ष्मी नगर तक विकास मार्ग के दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं. शांति वन से गीता कॉलोनी तक निषाद राज मार्ग दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं. शांति वन से राजघाट और आईएसबीटी की ओर रिंग रोड अभी भी बंद है. इसके अलावा बुलेवार्ड रोड-स्लिप रोड-सर्विस रोड-युधिष्ठिर सेतु के अंतर्गत लेफ्ट टर्न-रिंग रोड को खोल दिया गया है. चंदगीराम अखाड़ा से मुकरबा चौक कैरिजवे खोल दिया गया है. चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज तक दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यातायात के लिए ये सड़कें अभी बंद हैं:

1- रिंग रोड-मजनू का टीला- आईएसबीटी-शांति वन- आईपी फ्लाईओवर से आईपी डिपो दोनों कैरिजवे

2- रिंग रोड-आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से आईएसबीटी कैरिजवे

3- सलीम गढ़ बाईपास

4- पुराना लोहे का पुल पुस्ता से श्मशान घाट

5- आउटर रिंग रोड - मुकरबा चौक से वजीराबाद कैरिजवे

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, राजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है.

जरूरी वस्तुओं / सेवाओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रशासन द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर निचले इलाकों में यात्रा योजनाओं को स्थगित कर दें और अपरिहार्य यात्रा के मामले में उपर्युक्त सड़कों को यात्रा योजनाओं से बाहर रखा जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT