advertisement
बाढ़ में डूबी देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, 14 जुलाई को कई डेवलपमेन्ट्स सामने आएं. एक तरफ तो प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं. वहीं मुकुंदपुर चौक मेट्रो निर्माण स्थल के पास बाढ़ के पानी (Delhi Floods) में नहाते समय 10 से 13 साल की उम्र के तीन बच्चे डूब गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ओखला जल उपचार संयंत्र का संचालन फिर से शुरू कर दिया है क्योंकि यमुना का जल स्तर कम हो रहा है.
दिल्ली में बाढ़ से जुड़े कुछ अहम अपडेट्स आपको बताते हैं.
केंद्रीय जल आयोग ने यमुना में जल स्तर पर एक अपडेट साझा किया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर रात 8 बजे घटकर 208.12 मीटर पर है. आज शाम 6 बजे लेवल करीब 208.17 मीटर मीटर पर था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ओखला जल उपचार संयंत्र का संचालन फिर से शुरू कर दिया क्योंकि यमुना का जल स्तर कम हो रहा है. यमुना के बढ़ते पानी के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में तीन जल उपचार संयंत्र गुरुवार को बंद कर दिए गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने शनिवार 14 जुलाई को दिल्ली में मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश के लिए 'यलो' अलर्ट जारी किया है. लक्ष्मी नगर, आयानगर, लोधी रोड, मुंगेशपुर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित कई इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हुई. लुटियंस दिल्ली समेत अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.
मुकुंदपुर चौक मेट्रो निर्माण स्थल के पास बाढ़ के पानी में नहाते समय 10 से 13 साल की उम्र के तीन बच्चे डूब गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. बच्चों को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कथित तौर पर दिल्ली बाढ़ में ये पहली मौतें हैं.
जलभराव के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. भारी बाढ़ के कारण सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर की ओर और भैरों रोड पर महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. दिल्ली यातायात पुलिस ने भी यात्रियों से आईटीओ जंक्शन से बचने को कहा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आईटीओ बैराज के 32 गेटों में से पांच बंद हैं, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है. सरकार फिलहाल इन्हें खुलवाने के लिए सेना और नौसेना के साथ काम कर रही है ताकि पानी बैराज में वापस आ सके और सामान्य स्थिति बहाल हो सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)