Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली सरकार दिलाएगी नौकरी, लॉन्च किया ऑनलाइन जॉब फेयर वेबसाइट

दिल्ली सरकार दिलाएगी नौकरी, लॉन्च किया ऑनलाइन जॉब फेयर वेबसाइट

दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों दो जॉब फेयर आयोजित किया था, जिसमें 12000 लोगों को रोजगार मिला था

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


दिल्ली सरकार अब सरकारी ही नहीं प्राइवेट जॉब भी दिलाएगी.
i
दिल्ली सरकार अब सरकारी ही नहीं प्राइवेट जॉब भी दिलाएगी.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दिल्ली सरकार अब सरकारी ही नहीं प्राइवेट जॉब भी दिलाएगी. दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों के रोजगार के लिए ऑनलाइन जॉब फेयर वेबसाइट शुरू किया है. सरकार ने यह वेबसाइट अगले महीने 11 से 15 जुलाई को दिल्ली में होने वाले जॉब फेयर को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है.

बेरोजगार युवा इस पर पहले ही रजिस्ट्रेशन कराकर जॉब फेयर के वक्त रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइन से बच सकते हैं.

इस वेबसाइट से यह भी पता लग सकेगा कि रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनियों में कितनी वैकेंसी है और किस तरह के कैंडिडेट्स को कंपनियां ढूंढ रही हैं.

जॉब फेयर वेबसाइट के लॉन्च पर दिल्ली सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने बताया कि

सरकार ने पिछले साल दो जॉब फेयर आयोजित किए थे, लेकिन वहां कंपनियों को कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए काफी समय लग जाता था. लेकिन अब इस वेबसाइट से यह फायदा होगा कि जॉब फेयर कंडक्ट करने से पहले शॉर्टलिस्टिंग का काम पूरा हो जाएगा. कंपनियों को पता होगा कि कितने कैंडिडेट्स ने कौन सी जॉब प्रोफाइल के लिए अप्लाई किया है.

जॉब के लिए अप्लाई करने वाले degs.org.in/jobfair पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

(फोटो: @AamAadmiParty)

11 से 15 जुलाई तक होगा जॉब फेयर

गोपाल राय ने बताया कि 11 से 15 जुलाई तक विश्वास नगर शाहदरा में जिला रोजगार कार्यालय में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्राइवेट सेक्टर की कई कंपनियां हिस्सा लेंगी. इनमें यूरेका फोर्ब्स, मदर डेयरी, हीरो होंडा, टोलमन इंटरनेशनल, वोडाफोन शामिल हैं.

12,000 लोगों को दिलाई नौकरी

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों दो बड़े जॉब फेयर आयोजित किए हैं. पहले जॉब फेयर में 2000 और दूसरे में 10000 लोगों को रोजगार मिला था. अब इस पोर्टल के बन जाने से कैंडिडेट्स के शॉर्टलिस्टिंग में आसानी होगी, साथ ही समय की भी बचत होगी.

इस एडमिशन सीजन में क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2017,11:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT