advertisement
दिल्ली में भड़की हिंसा पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोनिया ने हिंसा के लिए बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कुछ नेताओं के भड़काऊ बयानों की वजह से दिल्ली के हालात इतने खराब हुए हैं. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि स्थिति को काबू करने के लिए पर्याप्त अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाना चाहिए और मोहल्लों में शांति कमेटी बनाई जाय.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनिया ने कहा-
सोनिया गांधी ने बिना नाम लिए कपिल मिश्रा के बयान का जिक्र करते हुए कहा-
सोनिया गांधी ने कहा पूरी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस कार्यसमति का मानना है कि हिंसा के लिए केंद्र सरकार और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. वहीं सोनिया ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से 5 सवाल भी पूछे-
दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अभी भी हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना को बुलाने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की मांग-दिल्ली के हालात खराब, सेना बुलाई जाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)