Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोरोना का कहर, प्राइवेट अस्पतालों से अटैच किए गए 5 होटल

दिल्ली में कोरोना का कहर, प्राइवेट अस्पतालों से अटैच किए गए 5 होटल

होटलों में कोरोना के साधारण मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने मरीजों के लिए बेड्स की संख्या को बढ़ाने के लिए दिल्ली के पांच होटलों को अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों से जोड़ दिया है. यानी इन पांच होटलों को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है.

सरकार के फैसले के मुताबिक, जिन होटलों को अस्पताल से जोड़ा गया है, वहां कोरोना के साधारण मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. लेकिन अगर मरीज की हालत गंभीर होती है तो उसे मुख्य अस्पताल में लाना होगा.

जिन होटलों और असपताल को जोड़ा गया है वो इस प्रकार हैं.

  1. होटल क्राउन प्लाजा, ओखला फेस-1 को बत्रा अस्पताल से जोड़ा गया है.
  2. होटल सूर्या, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से जोड़ा गया है.
  3. होटल सिद्धार्थ, राजेंद्र प्लेस को डॉ बीएस कपूर मेमोरियल अस्पताल से जोड़ा गया है.
  4. होटल जीवितेश, पूसा रोड को सर गंगा राम सिटी हॉस्पिटल से जोड़ा गया है.
  5. होटल शेरेटन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से जोड़ा गया है.

चुकाना होगा किराया

बताया जा रहा है कि, इन होटलों को अस्पताल के रूप में उपयोग करने का अलग-अलग किराया होगा. जो होटलों को पे किया जाएगा. होटल मरीजों को खाना-पानी और सफाई की सुविधा देगा. वहीं, अगर अस्पताल के स्टाफ को यहां ठहराने की जरूरत होगी तो उसके लिए भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

दिल्ली में दर्ज किए गए रिकॉर्ड मामले

दिल्ली में लगातार रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में 1106 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां अब तक कोरोना के मामले करीब 17,386 पहुंच गए हैं. वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है दिल्ली में अब तक 50 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. 80-90 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.

बता दें कि, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, पड़ोसी राज्य भी एहतियातन दिल्ली एनसीआर सीमा को सील कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT