लातूर के लिए पानी भेजेगी दिल्ली सरकार

लातूर के लोगों की प्यास बुझाएगा दिल्ली जल बोर्ड का पानी.

द क्विंट
भारत
Published:
महाराष्ट्र के लातूर में पानी की किल्लत से जूझते स्थानीय लोग (फोटो साभार: Subrata Biswas/Greenpeace)
i
महाराष्ट्र के लातूर में पानी की किल्लत से जूझते स्थानीय लोग (फोटो साभार: Subrata Biswas/Greenpeace)
null

advertisement

दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में गहराते हुए जल संकट को देखते हुए एक वॉटर ट्रेन भेजने की योजना बनाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल सोमवार को इस मामले में ट्वीट किया था.

लातूर पानी भेजने के लिए तैयार है दिल्ली


दिल्ली सरकार में जलमंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल के ट्वीट का जवाब दिया.

कपिल मिश्रा ने कहा, “डीजेबी इसके लिए तैयार है सर. दिल्ली जलबोर्ड पानी बचा सकता है और लातूर में अपने भाई बहनों के लिए भेज सकते हैं.”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूखा प्रभावित जिले के लिए पानी भेजने के मद्देनजर सरकार इसके लिए ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे से संपर्क करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT