advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
राजधानी दिल्ली के एम्स में चल रही नर्सों की हड़ताल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगली सुनवाई तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोक लगाई जाती है. इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी. यानी अब कोर्ट के आदेश के बाद नर्सों को अपने काम पर वापस लौटना होगा.
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने नर्सों से कहा कि वो अगली सुनवाई तक अपने काम पर लौट जाएं. एम्स अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि यूनियन की शिकायतों और मांगों पर विचार किया जा रहा है. जिसके बाद कोर्ट ने हड़ताल खत्म करने का ये आदेश दिया.
बता दें कि 14 दिसंबर को दिल्ली एम्स की सभी नर्सों और नर्सिंग ऑफसर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि जब तक एम्स प्रशासन उनकी मांगें नहीं मान लेता, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. इसके बाद एम्स और नर्सों में तनातनी बढ़ गई. दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नर्सों को कोरोना के दौर में ऐसा नहीं करने की सलाह दी और कहा कि वो काम पर लौट जाएं. साथ ही प्रशासन की तरफ से हड़ताल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का भी जिक्र किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी नर्सों को चेतावनी दी गई थी. जिसमें 20 मई, 2002 को पारित दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चल रही हड़ताल को तत्काल खत्म करने का निर्देश दिया गया, जहां कोर्ट ने एक आचार संहिता लगाई गई थी, जो एम्स के किसी भी कर्मचारी या फैकल्टी मेंबर को 'किसी भी कारण से' सेवाओं को बाधित करने से मना करता है.
मंत्रालय ने यह भी धमकी दी थी कि कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करने को अपराध माना जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)