advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बता दें कि जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इससे एक दिन पहले ही उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जैन को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था और सुबह कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई, लेकिन उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. पहली जांच के 24 घंटे बाद बुधवार को फिर से उनकी जांच की गई थी.
सत्येंद्र जैन की सेहत को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने जैन के जल्द ठीक होने की कामना की है. शाह ने ट्विटर पर लिखा,
कालकाजी से आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं. वह पिछले कुछ समय से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना की रोकथाम से संबंधित कार्यों से जुड़ी हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)