Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन-MLA आतिशी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन-MLA आतिशी कोरोना पॉजिटिव

दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सत्येंद्र जैन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री
i
सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री
(फाइल फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जैन ने कोरोना का दूसरा टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले किए गए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. उन्हें कोरोना की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

खुद दी थी बीमार होने की जानकारी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद अपनी सेहत खराब होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. उनकी तबीतय बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि,

“तेज बुखार और ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद मैं अस्पताल में भर्ती हूं.”
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री- दिल्ली

सोमवार की रात जैन को अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी थी. जिसके बाद उन्हे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जैन स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते हर दिन दिल्ली में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे थे, वो लगातार दिल्ली के अस्पतालों का दौरा कर रहे थे. वहीं वो पिछले दिनों कोरोना सेंटर भी गए थे.

दिल्ली में लगातार कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रोजाना कई लोगों की इस महामारी से मौत हो रही है. दिल्ली में मंगलवार 16 जून को 1859 नए मामले सामने आए थे, वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 93 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 44688 तक पहुंच गई थी और मौत का आंकड़ा 1837 तक जा पहुंचा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jun 2020,07:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT