Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगाः सोनिया-राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर-कपिल मिश्रा को HC का नोटिस

दिल्ली दंगाः सोनिया-राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर-कपिल मिश्रा को HC का नोटिस

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी नोटिस जारी किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोटिस 2020 में हुए उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़ा हुआ</p></div>
i

नोटिस 2020 में हुए उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़ा हुआ

Photo- Alterd By Quint 

advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी(Sonia Gandhi), राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई राजनेताओं को नोटिस जारी किया है.नोटिस 2020 में हुए उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है.नोटिस में कोर्ट ने पूछा है कि आखिर पक्षकार के तौर पर उनपर क्यों ना मुकदमा चलाया जाये.

इन लोगों के अलावा अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें आप नेता मनीष सिसोदिया और अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेता वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी, महमूद प्राचा, हर्ष मंदर और अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हैं.

याचिका में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है

वहीं, इसी तरीके का नोटिस बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा, अभय वर्मा को भी भेजा गया है. इसको लेकर कोर्ट ने सभी लोगों से चार मार्च 2022 तक इसपर जवाब दाखिल करने को कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अदालत ने इन सभी के खिलाफ भड़काऊ भाषण संबंधी FIR दर्ज कर इन्हें पक्षकार बनाने संबंधी सवाल पूछे है. कोर्ट ने कार्रवाई करने के संबंध में इन सभी का जवाब मांगा है.

क्या है मामला

आपको बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें फरवरी 2020 में दंगे भड़काने की भूमिका को लेकर राजनेताओं सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि 2020 की 23 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में दंगे हुए थे. इसमें 53 लोगों की जान गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT