advertisement
बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में सिर्फ 50 लोगों को दिन में 5 बार नमाज पढ़ने को मंजूरी दी है.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज वाले मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि एक जगह पर सीमित संख्या में लोग इकट्ठा हो सकते हैं. 'लोग समझते हैं और यही सबके हित में है कि स्थान की पवित्रता बनी रहे. लेकिन ये भी समझना होगा कि प्रतिबंध लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए जा रहे हैं. '
कोर्ट ने नमाजियों की संख्या बढ़ने की दलील को खारिज करते हुए ये बात कही है.
हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. इस दौरान 12 अप्रैल को शाही स्नान में 31 लाख से ज्यादा लोगों ने हरिद्वार में आकर स्नान किया था. इसके बाद 13 अप्रैल को 6 लाख लोगों ने स्नान किया था. 14 अप्रैल को मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान आयोजित हुआ. इस शाही स्नान में करीब 14 लाख लोग पहुंचे. इस तरह से सिर्फ तीन में 50 लाख लोगों ने स्नान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)