मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'मेरी बेटी इंटरव्यू के लिए जा रही थी, उसके ससुर ने ईंट से मारा-काजल के पिता

'मेरी बेटी इंटरव्यू के लिए जा रही थी, उसके ससुर ने ईंट से मारा-काजल के पिता

काजल के सिर पर 25 टांके लगे और वह गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में अपने माता-पिता के घर लौट आई.

आशना भूटानी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'वह नहीं चाहता था कि परिवार की महिलाएं काम करें'</p></div>
i

'वह नहीं चाहता था कि परिवार की महिलाएं काम करें'

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

“वह नहीं चाहते थे कि परिवार की महिलाएं घर से बाहर काम करें. वह नहीं चाहते थे कि मेरी बेटी को नौकरी मिले, वह स्वभाव से शकी है,' 26 साल महिला के पिता ने अफसोस जताया, जिसके सिर पर कथित तौर पर उसके ससुर ने ईंट से वार किया था.

घटना मंगलवार, 14 मार्च दोपहर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर में हुई. पीड़ित महिला काजल के सिर पर 25 टांके लगे और वह गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में अपने माता-पिता के घर लौट आई.

दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत केस दर्ज की है. आरोपी काजल के ससुर जसमंत सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

फोन पर, काजल के पिता सत्य प्रकाश ने द क्विंट को बताया,

जिस दिन उसे ईंट से मारा गया था, उसे अपने जॉब इंटरव्यू के तीसरे राउंड के लिए जाना था. मेरी बेटी ने अपने पति से अपने पिता की बाइक लाने के लिए कहा था ताकि वह उसे नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए छोड़ सके.
सत्य प्रकाश, काजल के पिता

सत्य प्रकाश ने आरोप लगाया कि जब काजल के ससुर जसमंत सिंह को इस बारे में पता चला, तो "उन्होंने उसके साथ बहस की और फिर उसे ईंट से मार डाला."

घटना का 43 सेकंड का वीडियो सामने आया

गुरुवार को काजल ने द क्विंट को बताया कि वह बोलने की हालत में नहीं है और चोटों से उबर रही है. घटना का 43 सेकंड का एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें काजल को प्रेम नगर की एक गली में चलते हुए देखा जा सकता है, तभी उसके ससुर के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. दोनों को बहस करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद उसने उसे धमकाने के लिए एक ईंट उठा ली. जब उसने जाने की कोशिश की तो उसने उसके सिर पर वार कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

काजल के पिता ने द क्विंट को बताया, "पास में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग है, जहां से उसने एक ईंट उठाई और उसके सिर पर दे मारा." उसके माता-पिता फरीदाबाद में रहते हैं और पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि काजल अभी "बयान देने के लिए अयोग्य है. हमने उसके माता-पिता से बात की, जिन्होंने आरोप लगाया कि ससुर ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जा रही थी. वह काम करना चाहती थी और अपने परिवार का समर्थन करना चाहती थी.

इंटरव्यू देने जा रही थी काजल

काजल के माता-पिता को घटना के बारे में तब पता चला जब उन्होंने उस दिन दोपहर करीब 3 बजे उसे फोन किया. उसकी मां ने कहा, "मैंने उसे दोपहर 3 बजे फोन किया क्योंकि वह उस दिन नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. उसकी आवाज ठीक नहीं लग रही थी, तो मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ. फिर उसने मुझे बताया कि वह सीढ़ी पर कपड़े धो रही थी और वह गिर गया और घायल हो गया.

जब वे अस्पताल पहुंचे तब जाकर उनकी बेटी ने उन्हें घटना के बारे में बताया.

"दहेज के लिए परेशान कर रहे थे ससुराल वाले"

काजल के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि 2019 में अपने बेटे की शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया,"उसके ससुर चार साल से दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे."

शादी से पहले काम करती थी काजल

उसके पास बीकॉम की डिग्री है और वह अपनी शादी से पहले एक कार शोरूम में काम करती थी. उसके पिता ने कहा, “वह और उसका पति पहले प्रेम नगर में अपने माता-पिता के साथ रह रहे थे, लेकिन उसके ससुराल वाले उससे अक्सर दहेज को लेकर बहस करते रहते थे. इसलिए मेरी बेटी घर छोड़ना चाहती थी.

कुछ महीने पहले काजल और उसका पति प्रवीण प्रेम नगर में कुछ दूर किराए के मकान में रहने चले गए. उसके पिता ने कहा, "वह घर पर मदद करने के लिए नौकरी करना चाहती थी."

उसके पति, प्रवीण, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में काम करते हैं. वह लगभग 20,000 रुपये कमाते हैं लेकिन वह घर चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है. मेरी बेटी के पास डिग्री है इसलिए उसे विश्वास था कि वह एक अच्छी नौकरी पाने में सक्षम होगी.
सत्य प्रकाश, काजल के पिता

काजल ने नांगलोई में एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था और इंटरव्यू के पहले दो राउंड को पास कर लिया था.

काजल के सिर में लगे 25 टांके

काजल को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर दो दर्जन से अधिक टांके लगे. वह अब फरीदाबाद में अपने माता-पिता के घर वापस चली गई है. उसके पिता ने कहा, “वह अब हमारे साथ रहेगी. उसके पति ने मुझे उस पर भरोसा करने के लिए कहा था लेकिन यह तब हुआ जब वह आसपास था, इसलिए मैं नहीं चाहता कि वह अब वापस जाए.

काजल के पिता का आरोप है कि उसके ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उन्होंने द क्विंट से कहा, “उन्होंने ऐसी गालियां दीं कि मुझे आपके सामने उन्हें दोहराना भी नहीं आता. मैं एक छोटे से रेस्टोरेंट में काम करता हूं. मैंने उन्हें जो कुछ भी दे सकता था, देने की पूरी कोशिश की. हमने रेस्टोरेंट में ही शादी की थी और सारा खाना मैंने अपने हाथों से बनाया था.”

सत्य प्रकाश का आरोप है कि काजल के ससुर ने बाइक की डिमांड की थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले फरीदाबाद पुलिस में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी.

"बेटी के कहने पर वापस लिया केस"

सत्य प्रकाश ने कहा, “मामला एक साल से अधिक समय से चल रहा था. वकील ने मुझे केस वापस न लेने के लिए कहा लेकिन परिवार की ओर से इसे वापस लेने का दबाव था. मेरी बेटी ने भी मुझे केस छोड़ने के लिए कहा, इसलिए मैंने कुछ महीने पहले इसे वापस ले लिया."

अब वह चाहता है कि काजल उसके घर पर रहे. "मैंने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन अभी के लिए मैं चाहता हूं कि वह घर पर रहे क्योंकि वह वहां सुरक्षित नहीं है."1-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT