Home News India केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में 23.90 रुपये किलो मिलेगी प्याज
केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में 23.90 रुपये किलो मिलेगी प्याज
प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत
(फोटो: Altered by quint)
✕
advertisement
दिल्ली सरकार ने प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि बाजार में 60-70 रुपये किलो बिकने वाले प्याज को दिल्ली सरकार 28 सितंबर से 23.90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचेगी.
हालांकि, सरकार ने शर्त रखी है कि एक परिवार को अधिकतम पांच किलो प्याज ही दी जाएगी. इससे ज्यादा किसी को नहीं मिलेगा.
प्याज बेचने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 400 राशन की दुकानें चिह्नित की हैं
इसके अलावा प्याज की बिक्री के लिए सरकार ने 70 मोबाइल वैनों की व्यवस्था भी की है
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है
इस तरह सभी 70 विधानसभाओं के लोगों तक प्याज पहुंचेगा
राशन की 400 दुकानों की लिस्ट अखबार के जरिए जनता तक पहुंचाई जाएगी
केंद्र से प्याज खरीद रही है दिल्ली सरकार
केजरीवाल ने कहा, "हम केंद्र सरकार से रोजाना 1 लाख किलो प्याज लेंगे. नवरात्रों में प्याज की मांग कम हो जाएगी. अगर मांग कम हो जाएगी, तो केंद्र से प्याज भी कम लेंगे. मांग के हिसाब से हम रोजाना केंद्र से प्याज खरीदेंगे."
जब तक प्याज का रेट पटरी पर नहीं आ जाता, तब तक हम 23.90 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बेचते रहेंगे. समय-समय पर हम इसकी समीक्षा भी करेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो दुकानों और मोबाइल वैनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. केंद्र सरकार से अभी किसी तरह की रोक नहीं है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
क्वालिटी कैसे मैनेज करेगी सरकार?
दिल्ली वासियों तक प्याज अच्छी क्वालिटी का पहुंचे, इसके लिए भी केजरीवाल सरकार ने खास इंतजाम किए हैं. केजरीवाल ने कहा-
प्याज की क्वालिटी मॉनिटर करने के लिए दिल्ली सरकार से दो लोगों की टीम नासिक भेजी जा रही है, जहां से प्याज ट्रक पर लादकर केंद्र सरकार भेजेगी. वहीं पर हमारे अधिकारी प्याज की क्वालिटी चेक करेंगे.
केजरीवाल सरकार ने ये भी बताया कि दुकानदारों का कुछ वेस्टेज भी होगा और उनको कमाई भी करनी है. इसके लिए हर दुकानदार को 4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा.