Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्वॉरंटीन पर बदल सकता है LG का आदेश, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत

क्वॉरंटीन पर बदल सकता है LG का आदेश, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत

होम क्वॉरंटीन को लेकर दिल्ली के एलजी ने जारी किया था आदेश 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
होम क्वॉरंटीन को लेकर दिल्ली के एलजी ने जारी किया था आदेश 
i
होम क्वॉरंटीन को लेकर दिल्ली के एलजी ने जारी किया था आदेश 
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो चुकी है. इस बार क्वॉरंटीन नियमों को लेकर दोनों आमने-सामने हैं. दिल्ली में बिना लक्षण या फिर हल्के लक्षण वालों के लिए होम क्वॉरंटीन का नियम बनाया गया था. लेकिन एलजी ने आदेश जारी कर कहा कि सभी मरीजों के लिए 5 दिन क्वॉरंटीन सेंटर में रहना जरूरी है. केजरीवाल सरकार ने कहा कि वैसे ही मरीजों के लिए बेड और सुविधाएं कम हैं, ऐसे में एलजी का ये आदेश ठीक नहीं है. अब इस आदेश को लेकर केंद्र की तरफ से संकेत दिया गया है कि देर शाम तक इस नियम में बदलाव हो सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस मामले को लेकर बयान दिया. उन्होंने एलजी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के हित में ये आदेश जारी किया होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा,

“दिल्ली के एलजी ने इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन का आदेश शायद उनके फायदे के लिए दिया होगा, जिनके पास घर में जगह नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि आज शाम तक वो दूसरी जानकारी भी जारी करेंगे. जिसमें उन लोगों के लिए होम क्वॉरंटीन दिया जा सकता है जिनके पास घर में अपना अलग कमरा है.”
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैठक में नहीं निकला समाधान

दिल्ली में होम क्वॉरंटीन को लेकर एलजी के इस आदेश पर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हुई. जिनमें से एक एलजी के होम क्वॉरंटीन खत्म करने का आदेश था और दूसरा प्राइवेट अस्पतालों 60 प्रतिशत बेड को सस्ता करने वाला मुद्दा था. दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में 60 फीसदी बेड सस्ते होंगे, वहीं केंद्र ने इसे घटाकर 24 फीसदी करने को कहा है. बैठक में इन दोनों ही मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई.

दूसरी बैठक में बदलेगा फैसला?

अब दिल्ली सरकार और एलजी के बीच दूसरी बैठक हो रही है. जिसमें इस मुद्दे का हल निकल सकता है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इसी का संकेत दिया है कि एलजी की तरफ से जारी आदेश में ढील दी जा सकती है. इस मामले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "होम आइसोलेशन खत्म करने के सम्बंध में भी एलजी साहब के कल के फैसले का दिल्ली सरकार ने विरोध किया. इस पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ. शाम को फिर चर्चा होगी. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दोनो ही मुद्दों - प्राइवेट हॉस्पिटल के बेड्स के रेट और होम आइसोलेशन खत्म करने के LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी, अब बैठक शाम को 5 बजे दोबारा होगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT