advertisement
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच रूलिंग पार्टी ने फैसला किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना महामारी के खत्म होने तक सिर्फ दिल्ली के ही लोगों का इलाज होगा. इसके लिए पहले लोगों से सुझाव मांगे गए और एक पैनल बनाया गया, जिसके बाद आखिर में ये फैसला लिया. लेकिन इस फैसले को 24 घंटे के अंदर दिल्ली के उपराज्यपाल ने पलट दिया. अब उपराज्यपाल की तरफ से बताया गया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
रूलिंग पार्टी के फैसले को ऐसे पलटने वाले कदम को लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई थीं. दिल्ली सरकार और खुद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के दबाव में आकर उपराज्यपाल ने ये फैसला लिया है. इस पूरे विवाद के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा,
उपराज्यपाल बैजल ने विवाद पर जवाब देने के अलावा कहा कि इस महामारी के दौरान सभी संस्थाओं और सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार, राज्य सरकार और लोकल बॉडीज को एक साथ काम करने की जरूरत है. इसीलिए मैंने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जो काफी शांतिपूर्ण तरीके से हुई और इसमें कई उपयोगी सुझाव भी दिए गए."
उपराज्यपाल ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली को केंद्र का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि,
एलजी बैजल के फैसले पर दिल्ली सरकार के कई बड़े नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी अब उपराज्यपाल पर दबाव बना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी यही आरोप लगाया. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राज्यपाल के इस फैसले को लेकर ट्वीट किया और इसे एक बड़ी चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा कि एलजी साहब के इस फैसले ने चुनौती खड़ी कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)