Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LG ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में सबका होगा इलाज

LG ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में सबका होगा इलाज

दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज के केजरीवाल सरकार के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एलजी ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में सबका होगा इलाज
i
एलजी ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में सबका होगा इलाज
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज के केजरीवाल सरकार के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल और DDMA अध्यक्ष अनिल बैजल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली के निवासी नहीं होने के आधार पर किसी भी रोगी को चिकित्सा उपचार से इनकार नहीं किया जाएगा.

इस फैसले से उन तमाम लोगों को राहत मिलेगी जो महामारी के इस दौर में दिल्ली में इलाज की आस में आए हैं और दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं.

हालांकि, ये आदेश ऐसे कोरोना वायरस केस के लिए हैं, जिनमें लक्षण दिख रहे हों. एलजी के नए आदेश में ICMR की गाइडलाइन के तहत काम करने का आदेश है साथ ही बिना लक्षण वाले कॉन्टेक्ट की भी जांच के आदेश हैं

उधर, आदेश जारी होने के तुरंत बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे घटिया राजनीति कहा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है

बीजेपी की राज्य सरकारें PPE किट घोटालों और वेंटिलेटर घोटालों में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार सोच समझकर, ईमानदारी से इस डिज़ास्टर को मैनेज करने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी से देखा नहीं जा रहा इसलिए LG पर दबाव डालकर घटिया राजनीति की है.
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली 

फैसले पर अलग-अलग पार्टियां लगातार सवाल उठा रही थीं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने फैसले में बताया था कि दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के अस्पताल अब दिल्ली के लोगों के लिए होंगे.

फैसले का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा था कि दिल्ली के 90 फीसदी लोगों ने कहा कि जब तक कोरोना मामले हैं तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज हो. इसके लिए पांच डॉक्टर की एक कमेटी बनाई गई थी उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी है.

फैसले पर उठ रहे थे सवाल

इस बीच देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पूछा कि आखिर दिल्लीवाले हैं कौन? क्या इसकी कोई परिभाषा तय है.

अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली के अस्पताल सिर्फ दिल्लीवालों के लिए हैं. क्या वो बताएंगे कि ये दिल्लीवाले हैं कौन? अगर मैं दिल्ली में रह कर काम कर रहा हूं या रह रहा हूं, तो क्या में दिल्लीवाला हूं?
पी चिदंबरम

चिदंबरम ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले के कानूनी पहलू पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या केजरीवाल ने क्या ऐलान से पहले कोई कानूनी राय ली थी.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस मामले में केन्द्र सरकार को दखल देने की मांग उठाई है. मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था,

“दिल्ली देश की राजधानी है. यहां पूरे देश से लोग अपने जरूरी कार्यो से आते रहते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है तो उसको यह कहकर कि वह दिल्ली का नहीं है इसलिए दिल्ली सरकार उसका इलाज नहीं होने देगी, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. केन्द्र को इसमें जरूर दखल देना चाहिये.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2020,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT