advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में लॉकडाउन और हफ्ते और के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके पहले 3 अप्रैल की सुबह 5 बजे लॉकडाउन बढ़ाया गया था. लेकिन अब एक और हफ्ते के लिए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगा रहेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी-
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है. 30 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 395 व्यक्तियों की मौत हुई है. कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है. दिल्ली में इससे पहले 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है.
सिर्फ एक दिन में राज्य में 24,235 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं. कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे के दौरान 73,851 कोरोना टेस्ट किए गए थे, इनमें से 32.82 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 25,615 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.
दिल्ली में अभी तक कुल 15,772 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है, दिल्ली में फिलहाल 97,977 एक्टिव कोरोना रोगी है, इनमें से 53,440 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. शेष कोरोना रोगियों को विभिन्न निजी और प्राइवेट अस्पतालों के अलावा कोरोना सुविधा केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)