advertisement
दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन को 6 दिनों के लिए फिर बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन अगले सोमवनार (3 मई) तक सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने 19 अप्रैल को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया था.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “कोरोना का कहर जारी है. विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, यानी अब अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा.”
दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, अब अगले 1 सप्ताह तक दिल्ली के सभी बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाई समेत जिन व्यापारिक गतिविधियों को आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत लॉकडाउन में छूट दी गई है उनको मिली यह छूट जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है. कई अस्पतालों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. दिल्ली सरकार ने केंद्र से 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है, जबकि केंद्र ने दिल्ली का कोटा बढ़ाकर 490 मेट्रिक टन किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली को तय कोटे से काफी काम लगभग 330 से 335 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल रही है, जिसके कारण अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केसों का आकंड़ा 93 हजार पार कर गया है, और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)