Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid-19: दिल्ली और उत्तरप्रदेश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Covid-19: दिल्ली और उत्तरप्रदेश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

पिछले 2-3 दिनों में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 23 फीसदी पहुंची: अरविंद केजरीवाल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अरविंद केजरीवाल
i
अरविंद केजरीवाल
PTI

advertisement

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी है. इस बीच दिल्ली में सोमवार से मेट्रो चलना भी बंद हो जाएगी.

दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश में भी आंशिक कर्फ्यू और लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी."

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी पिछले कुछ दिनों में घटी है. उन्होंने कहा,"26 अप्रैल के बाद से दिल्ली में कोरोना के केस होना कम हो रहा है. पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से घटकर 23 फीसदी पर पहुंच गई है."

उत्तरप्रदेश में बढ़ाए गए लॉकडाउन की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी नवनीत सहगल ने की है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इस बार कोरोना की दूसरी लहर का असर जिन राज्यों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, उनमें उत्तरप्रदेश भी शामिल है.

बता दें भारत में लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 4092 लोगों की मौत हुई है. अब तक भारत में करीब 2 करोड़ 23 लाख मामले आ चुके हैं.

इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2021,12:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT