advertisement
दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव 16 फरवरी को होगा. इससे पहले एमसीडी हाउस की तीन असफल बैठकें हो चुकी हैं लेकिन चुनाव नहीं हो सका. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 16 फरवरी को चुनाव कराने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
6 और 24 जनवरी और फिर 6 फरवरी को हुई पिछली तीन बैठकों को भाजपा और आप पार्षदों के बीच हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक महापौर और उप महापौर का चुनाव नहीं हुआ है.
हालांकि, आप पार्षदों ने एल्डरमैन को वोट देने की अनुमति दिए जाने का कड़ा विरोध किया. आप के पार्षद और सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा था, सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट रूप से कहता है कि एल्डरमैन केवल वार्ड समिति के चुनावों में मतदान कर सकते हैं, लेकिन मेयर चुनावों में मतदान नहीं कर सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)