Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MCD चुनाव में BJP जीती, PM मोदी ने दिल्ली वालों का जताया आभार

MCD चुनाव में BJP जीती, PM मोदी ने दिल्ली वालों का जताया आभार

MCD चुनाव के रिजल्‍ट से जुड़ा पल-पल का अपडेट क्‍व‍िंट हिंदी पर.

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
(सांकेतिक फोटो: क्‍व‍िंट हिंदी)
i
(सांकेतिक फोटो: क्‍व‍िंट हिंदी)
null

advertisement

MCD इलेक्शन में मिली जीत पर मोदी ने जताया दिल्ली वालों का आभार

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी के प्रति विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया है और दिल्ली बीजेपी टीम को जीत की बधाई दी है.

एमसीडी इलेक्शनः नतीजे अबतक

  • साउथ MCD में अब तक BJP ने 41, AAP ने 5 और कांग्रेस ने 7 सीटें जीती.
  • नॉर्थ MCD में अब तक BJP ने 35, AAP ने 15 और कांग्रेस ने 11 सीटें जीती.
  • ईस्ट MCD में अबतक BJP ने 27 सीटें, जबकि AAP और कांग्रेस ने अब तक 6-6 सीटों पर जीत दर्ज की है.

जीत का जश्न नहीं मनाएगी बीजेपीः मनोज तिवारी

दिल्ली के एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने दिल्ली वासियों को बधाई दी है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुकमा में हुए नक्सली हमले की वजह से बीजेपी इस जीत का जश्न नहीं मनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस जीत को नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित करती है.

तिवारी ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में पहली बार इतनी बड़ी जीत मिली है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे.

MCD में AAP की हार पर बोले अन्नाः मेरे बताए रास्ते पर नहीं चले केजरीवाल

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरू माने जाने वाले अन्ना हजारे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद सिर्फ सत्ता ही दिखती है. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल मेरे बताए रास्ते पर नहीं चले. मैंने उन्हें जनता के लिए काम करने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी.’ अन्ना ने कहा कि अरविंद ने उनकी बात नहीं मानी इसी वजह से उन्हें हार मिली.

रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है बीजेपी: मनीष सिसोदिया

बीजेपी चीफ अमित शाह ने दिल्ली वालों को दी जीत की बधाई

बीजेपी चीफ अमित शाह ने दिल्ली वालों को एमसीडी इलेक्शन में पार्टी की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों को जनता स्वीकार कर रही है. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति के लिए जगह नहीं है.

शाह ने कहा कि दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि हम सकारात्मक तरीके से विकास के रास्ते पर चलेंगे.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने की इस्तीफे की पेशकश

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में कांग्रेस की हार के बाद दिल्ली कांग्रेस चीफ अजय माकन ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगले एक साल तक वह कांग्रेस में कोई पद नहीं लेंगे और सिर्फ एक कांग्रेस की तरह काम करेंगे.

सुकमा के शहीदों को समर्पित की जीत

एमसीडी इलेक्शन में भारी बहुमत से जीत रही बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से ढोल-नगाड़े न बजाने की अपील की है. दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि कार्यकर्ता जीत का जश्न न मनाएं. साथ ही उन्होंने दिल्ली एमसीडी में मिली जीत को हाल ही में सुकमा में हुए नक्सली हमले के शहीदों को समर्पित किया है.

इन सीटों का हुआ फैसला

एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी ने बवाना, खानपुर, बिजवासन, रोहिणी ईस्ट, दिलशाद गार्डन, वेलकम कॉलोनी, जीके और सीआ पार्क, रोहतास नगर, राम नगर, अशोक नगर, बाबरपुर, स्वामी शारदा नगरी, देवली वार्ड, किरारी, आनंद विहार, आईपी एक्सटेंशन वार्ड, लाजपत नगर, मुबारकपुर, मधु विहार, सोनिया विहार, दरियागंज, महावीर नगर, मदनपुर खादर ईस्ट, पीरागढ़ी, सागरपुर पश्चिम बुराड़ी वार्ड 007, कादीपुर वार्ड संख्या 006 और झरोड़ा वार्ड 008 पर जीत हासिल कर चुकी है.

वहीं कांग्रेस ने मंगोलपुरी बी- वार्ड 55, एंड्रयूज गंज, सिद्धार्थ नगर, विकासपुरी, सरिता विहार, बदरपुर वार्ड 95 पर जीत हासिल की है.

आम आदमी पार्टी ने अमन विहार, शुकरपुर सीट, बल्लीमारां, बेगमपुर, सुल्तानपुरी ए, अबुल फजल एंन्क्लेव पर जीत हासिल की है. इसके अलावा अभी बाकी सीटों के नतीजे आ रहे हैं.

जीत और हार लोकतंत्र का हिस्‍सा: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MCD चुनाव के नतीजों पर अपनी बात रखी है. उन्‍होंने कहा कि जीत और हार लोकतंत्र का हिस्‍सा है. हर किसी को जिम्‍मेदारी के साथ जनादेश स्‍वीकार करना चाहिए.

काउंटिंग के बीच AAP ने अलापा EVM राग

एमसीडी इलेक्शन की काउंटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में आ रहे नतीजे मोदी लहर की वजह से नहीं बल्कि ईवीएम की वजह से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. राय ने कहा कि अब बाकी दलों को भी EVM से बचने की काट सोचनी होगी, क्योंकि EVM से देश में तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी आशुतोष ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी की हार पर कहा है कि जनता को गड़बड़ी का अंदाजा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. इसलिए जनता के पास बीजेपी को वोट करने की कोई वजह नहीं थी. इसके बावजूद उनकी पार्टी हार पर विचार करेगी.

रुझानों के बाद अब बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं नतीजे

एमसीडी इलेक्शन के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. रुझानों के बाद अब नतीजे भी बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं. मदनपुर खादर ईस्ट से संतोष देवी, महावीर नगर सीट से रितु ओबेरॉय और राजेंद्र नगर से परमजीत सिंह राणा, जनकपुरी ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार वीणा शर्मा ने जीत हासिल की है.

इसके अलावा खजूरी खास से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज त्यागी और चौहान बांगर से अब्दुल रहमान ने जीत हासिल की है.

आम आदमी पार्टी का खुला खाता, बीएसपी को भी मिली जीत

दिल्ली की तिलकनगर 13S से जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरुमुख सिंह ने जीत हासिल की है. वहीं सीलमपुर से बीएसपी की शकीला बेगम ने जीत हासिल की है.

सुबह 9:45 बजे के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 180 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 42 और कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रचंड जीत की ओर BJP, सोनिया विहार और दरियागंज से भी मिली जीत

एमसीडी चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. दिल्ली के सोनिया विहार से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा मिश्रा ने जीत हासिल की है. दरियागंज से भी बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है. बीजेपी फिलहाल 184 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 40 और AAP 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

सुबह 9:30 बजे | BJP के पक्ष में आया पहला नतीजा

एमसीडी इलेक्शन का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है. मधु बिहार से बीजेपी उम्मीदवार ममता धामा ने जीत हासिल की है. सुबह 9:30 के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी फिलहाल 184 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 40 और आम आदमी पार्टी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा 9 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.

सुबह 9:20 बजे | सभी 270 सीटों के रुझान आये, बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत

दिल्ली नगर निगम की सभी 270 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. सुबह 9:20 तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 187 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 41 और आम आदमी पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है.

बीजेपी नॉर्थ एमसीडी में 76, साउथ एमसीडी में 70 और ईस्ट एमसीडी में 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस नॉर्थ एमसीडी में 13, साउथ में 16 और ईस्ट में 12 सीटों पर आगे चल रही है. सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को हुआ है.

लोगों को BJP की नीतियों और मोदी के नेतृत्व पर भरोसा- हर्षवर्धन

दिल्ली एमसीडी चुनाव के रूझानों में BJP को भारी बढ़त मिलने पर बोले बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है.

सुबह 9:00 बजे | BJP 185, INC 41 और AAP 37 सीटों पर आगे

सुबह 9:00 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, तीनों एमसीडी में बीजेपी 185 सीटों पर बढ़त के साथ भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है. नॉर्थ एमसीडी की 75, साउथ एमसीडी की 70 और ईस्ट एमसीडी की 40 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस 41 और आम आदमी पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है.

रुझानों में BJP नंबर 1, कांग्रेस-AAP में दूसरे तीसरे नंबर की लड़ाई

सुबह 8:50 के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 185 सीटों के साथ नंबर एक पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दूसरे-तीसरे नंबर की टक्कर चल रही है. कांग्रेस 40 और आम आदमी पार्टी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

रुझानों में तीनों MCD में BJP को बहुमत

सुबह 8:40 तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 167 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 54 सीटों के साथ दूसरे और 28 सीटों के साथ AAP तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

नॉर्थ एमसीडी में 62, साउथ में 66 और ईस्ट एमसीडी में 39 सीटों के साथ बीजेपी रुझानों में तीनों एमसीडी पर बहुमत हासिल करती दिख रही है.

MCD चुनाव में प्रचंड बहुमत की ओर BJP

सुबह 8:30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 141 सीटों के साथ तूफानी गति से आगे चल रही है. नॉर्थ एमसीडी में 56, साउथ एमसीडी में 46 और ईस्ट एमसीडी में 39 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

बीजेपी की 73, कांग्रेस 17 और AAP 11 सीटों पर आगे

सुबह 8:20 तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी फिलहाल कुल 73 सीटों पर आगे चल रही है. नॉर्थ एमसीडी में 32, साउथ एमसीडी में 16 और ईस्ट एमसीडी में 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस दूसरे नंबर पर 17 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस नॉर्थ एमसीडी में 8, साउथ एमसीडी में 1 और ईस्ट एमसीडी में 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी 11 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही है.

बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं शुरुआती रुझान

शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं. सुबह 8:14 तक के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी कुल 21 वार्ड में आगे चल रही है. बीजेपी फिलहाल नॉर्थ एमसीडी में 7, साउथ एमसीडी में 8 और ईस्ट एमसीडी में 6 वार्ड पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

MCD चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. शुरुआती 5 रुझान BJP के पक्ष में आए हैं. 36 काउंटिंग सेंटरों से वोटों की गिनती जारी है.

दिल्‍ली के MCD चुनाव के रिजल्‍ट की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होने जा रही है. काउंटिंग के बाद नतीजे सबके सामने होंगे. क्‍व‍िंट हिंदी पर आप रिजल्‍ट के साथ-साथ सियासतदानों के कमेंट और सबसे सटीक ओपिनियन भी जान पाएंगे.

23 अप्रैल को चुनाव के बाद एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा वॉर्डों में जीत हासिल करता दिखाया गया था. वैसे अंतिम नतीजों के लिए हमें वोटों की गिनती तक इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें

जानें MCD के बारे में हर खास बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2017,02:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT