MCD चुनाव | 270 सीटों पर मतदान खत्म, 26 अप्रैल को नतीजे

एमसीडी चुनाव का रिजल्ट 26 अप्रैल को आएगा.

शिवाजी दुबे
भारत
Updated:
(फोटोः द क्विंट)
i
(फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

एमसीडी चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है और अब फैसले का सबको इंतजार है. आज दिल्ली में 4 बजे तक 43% वोट हुआ है. 26 अप्रैल को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में लगभग एक करोड़ 30 लाख वोटर हैं और 272 पाषर्द मैदान में.

साउथ दिल्ली नगर निगम में 985, ईस्ट दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवारों और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 1,004 उम्मीदवार हैं. नार्थ दिल्ली नगर निगम में 1,004 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चुनाव आयोग ने सकुशल चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 56 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई. पूरे दिल्ली में 13,022 बूथ बनाए गए . इसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील बूथ थे. इस बार चुनाव में 40 फीसदी सीटों महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

बीजेपी पिछले 10 साल से एमसीडी पर काबिज है और इस बार भी जीत दर्ज की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी भी एमसीडी चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है.

एमसीडी चुनाव का रिजल्ट 26 अप्रैल को आएगा.

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने डाला वोट

विजय गोयल (फोटोः PTI)

दो वार्ड में वोटिंग टली

दो प्रत्याशियों के मौत की वजह से एमसीडी के दो वार्ड में पोलिंग टल गई है. ईस्ट दिल्ली के मौजपुर और नार्थ दिल्ली के सराय पीपल वार्ड में वोटिंग बाद में होगी.

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने पूर्वी निजामुद्दीन के डीएवी स्कूल में डाला वोट

(फोटो: PTI)

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

(फोटोः PTI)

दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डेन में डाला वोट

(फोटो: ANI Screenshot)

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर रतन देवी पोलिंग बूथ पर डाला वोट

(फोटो: ANI Screenshot)

अरविंदर सिंह लवली नहीं डाल सके वोट

हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले अरविंदर सिंह लवली ईस्ट आजाद नगर पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे. लेकिन ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से वोट नहीं डाल सके.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने डाला वोटा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर बूथ पर वोट डाला. सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि दिल्ली के जो लोग मच्छर और डेंगू से परेशान हैं वो जरूर वोट डालने जाएं.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश-3 बूथ पर डाला वोट

(फोटो: ANI Screenshot)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Apr 2017,08:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT