advertisement
एक तरफ देश अनलॉक की दिशा में आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब शहर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के भी 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि फिलहाल दिल्ली मेट्रो की सेवा 25 मार्च से ही बंद है.
दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि बाकी देश की तरह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी ने काम पर वापस लौटकर एक मिसाल पेश की है, जिससे की मेट्रो शुरू करने के लिए सारी तैयारियां की जा सकें.
गृह मंत्रालय ने Unlock 1 के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक कंटेंटमेंट जोन के बाहर की सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की बात है. नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी छूट मिली है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं और सुविधाओं के लिए बाहर जा सकेंगे. केंद्र ने स्थानीय प्रशासन से सेक्शन 144 लागू करने के लिए कहा है.
8 जून से सभी धार्मिक जगहों, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी. इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह करके दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे.
स्थिति का आकलन करके इंटरनेशनल एयर ट्रेवल, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल , एंटरटेनमेंट पार्क खोले जाने की तारीख तय की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)