Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली मेट्रो के शुरू होने से पहले ही 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली मेट्रो के शुरू होने से पहले ही 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर- नई दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सफाई करात मेट्रो कर्मचारी
i
प्रतीकात्मक तस्वीर- नई दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सफाई करात मेट्रो कर्मचारी
(फोटो: PTI)

advertisement

एक तरफ देश अनलॉक की दिशा में आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब शहर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के भी 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि फिलहाल दिल्ली मेट्रो की सेवा 25 मार्च से ही बंद है.

दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में बताया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के करीब 20 स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों में अभी लक्षण नहीं दिख रहे हैं और इनको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है. 

दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि बाकी देश की तरह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी ने काम पर वापस लौटकर एक मिसाल पेश की है, जिससे की मेट्रो शुरू करने के लिए सारी तैयारियां की जा सकें.

अनलॉक 1 के तहत जो पॉलिसी जारी की गई है उसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो, ट्रेन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार जुलाई के बाद ही कोई फैसला करेगी.

गृह मंत्रालय ने Unlock 1 के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक कंटेंटमेंट जोन के बाहर की सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की बात है. नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी छूट मिली है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं और सुविधाओं के लिए बाहर जा सकेंगे. केंद्र ने स्थानीय प्रशासन से सेक्शन 144 लागू करने के लिए कहा है.

फेज 1 -

8 जून से सभी धार्मिक जगहों, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी. इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.

फेज 2 -

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह करके दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे.

फेज 3-

स्थिति का आकलन करके इंटरनेशनल एयर ट्रेवल, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल , एंटरटेनमेंट पार्क खोले जाने की तारीख तय की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2020,12:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT