advertisement
दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. अब मेट्रो में मिनिमम 10 रुपये और मैक्सिमम 50 रुपये किराया लगेगा. अभी तक मिनिमम 8 रुपये और मैक्सिमम 32 रुपये किराया लगता था. यह नया किराया बुधवार से लागू होगा.
डीएमआरसी के स्पोक्सपर्सन अनुज दयाल ने कहा कि संडे और नेशनल हॉलीडे के दिन मैक्सिमम किराया 40 रुपये होगा. डीएमआरसी अक्तूबर में एक बार फिर किराये में बढ़ोतरी करेगा. 1 अक्तूबर से मैक्सिमम किराया 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो जाएगा.
अब दो किमी तक सफर करने पर 10 रुपये, 2 से 5 किमी तक सफर करने पर 15 रुपये, 5 से 12 किमी तक 20 रुपये, 12 से 21 किमी तक 30 रुपये, 21 से 32 किमी तक 40 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक सफर करने पर 50 रुपये किराया लगेगा.
आपको बता दें कि डीएमआरसी ने आखिरी बार 2009 में किराया बढ़ाया था. उस वक्त मिनिमम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये और मैक्सिमम किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)