advertisement
दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. मई में 10 रुपये बढ़ाने के बाद अब मैक्सिमम किराया 60 रुपये हो गया है. हर रोज सफर करने वालों को ये बढ़ोत्तरी भारी पड़ रही है. NSUI ने बढ़े हुए किराये पर विरोध जताया, किराया कम करने और छात्रों के लिए बेनिफिट की डिमांड भी की.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किराया बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
सोमवार रात हुई बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया था कि किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को नकारा नहीं जा सकता और किराया बढ़ाना जरूरी है. इस फैसले के बाद मंगलवार से दिल्ली मेट्रो में सफर करना और भी महंगा हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)