Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से होगी शुरू, ये होगा रूट

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से होगी शुरू, ये होगा रूट

‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनी पिंक लाइन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन
i
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन
(फोटो: फेसबुक/Raju Machi Boddeti)

advertisement

दिल्‍ली में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से शुरू होने जा रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस और लाजपत नगर के बीच इसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स' की तर्ज पर बनाया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास व शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार सुबह इस लाइन का उद्घाटन करेंगे.

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा:

‘‘मेट्रो भवन से ही रिमोट कंट्रोल के इस्तेमाल से सुबह करीब साढ़े 11 बजे इसे शुरू किया जाएगा. यात्री उसी दिन दोपहर एक बजे से इसमें सफर कर सकेंगे.’’

इस लाइन पर जुड़ेंगी बड़ी मार्केट

8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस - लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलेट लाइन) पर इंटरचेंज को मिलाकर कुल 6 स्टेशन होंगे.

(ग्राफिक: Rohit Maurya/Quint Hindi)

ये शहर के चार बड़े बाजारों - सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर को जोड़ेगा और इससे यात्रियों की यात्रा के समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2018,05:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT