advertisement
दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से शुरू होने जा रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस और लाजपत नगर के बीच इसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स' की तर्ज पर बनाया गया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास व शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार सुबह इस लाइन का उद्घाटन करेंगे.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा:
8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस - लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलेट लाइन) पर इंटरचेंज को मिलाकर कुल 6 स्टेशन होंगे.
ये शहर के चार बड़े बाजारों - सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर को जोड़ेगा और इससे यात्रियों की यात्रा के समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)