advertisement
दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो ने एक और बड़ी सफलता हासिल कर ली है. डीएमआरसी ने मंगलवार को मुकुंदपुर से मजलिस पार्क तक बिना ड्राइवर की मेट्रो चलाकर ट्रायल किया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई.
जिस ट्रैक पर इसका ट्रायल किया गया उसकी दूरी लगभग आधा किलोमीटर है. शुरुत में तो इस मेट्रो में ड्राइवर रहेंगे बाद में पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चत होने पर ही ड्राइवरों को हटाया जाएगा.
यदि बिना ड्राइवर मेट्रो चलाने की यह योजना सफल रहती है तो जुलाई से ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन (नोएडा) स्टेशन के बीच और सितंबर से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)