advertisement
पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के बाद व्यवस्थाओं को दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के भीतर भी मेट्रो को दोबारा चालू करने का फैसला लिया गया है. करीब साढ़े पांच महीने बाद आज से दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो चलने जा रही है. दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, नोएडा को जोड़ती दिल्ली मेट्रो को तीन फेज में खोला जा रहा है. जानिए.
पहले चरण के तहत मेट्रो का संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक, फिर शाम को 4 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा. इस चरण में तीन फेज में मेट्रो चलाई जाएगी.
दूसरे चरण 11 सितंबर से शुरू होगा, इसमें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 बजे से 10 बजे तक मेट्रो चलाई जाएंगी.
लाइन-8 और लाइन-9 को भी इसी चरण में चालू किया जाएगा.
12 सितंबर से तीसरा चरण शुरू होने के बाद मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक पहले की तरह चालू हो जाएंगी.
केवल उन्हीं लोगों को मेट्रो स्टेशन में एंट्री दी जाएगी, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. लोगों का तापमान चेक करने के लिए थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में फ्लू के निशान पाए जाते हैं, तो स्वास्थ्य अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे.
मेट्रो स्टेशन के भीतर हर वक्त फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं टोकन से यात्रा करने की व्यवस्था फिलहाल अगले नोटिस तक नहीं होगी, सिर्फ स्मॉर्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा की व्यवस्था है.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हर स्टेशन पर केवल कुछ ही गेट चालू रहेंगे. एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट होंगे. वहीं लिफ्ट में एक बार में केवल तीन यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी.
यात्री कों एक सीट छोड़कर बैठना होगा. DMRC उन सीटों को चिन्हित करेगी, जिन पर बैठना प्रतिबंधित होगा. वहीं स्टेशन के भीतर भी हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.
ट्रेन से निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दिल्ली मेट्रो स्टॉपेज टाइमिंग बढ़ाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)