Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘’आधी रात ट्रांसजेंडर शेल्टर होम पहुंची दिल्ली और यूपी पुलिस, थाने में पीटा’’

‘’आधी रात ट्रांसजेंडर शेल्टर होम पहुंची दिल्ली और यूपी पुलिस, थाने में पीटा’’

यूपी पुलिस भी दिल्ली के सरकारी ट्रांसजेंडर शेल्टर होम Mitr Trust पहुंची थी, 22 साल के ट्रांसमैन को अपने साथ ले गयी

आशुतोष कुमार सिंह
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ट्रांसजेंडर शेल्टर होम आधी रात पहुंची दिल्ली पुलिस,थाने में पीटा-फिर फ्रूट भेजा</p></div>
i

ट्रांसजेंडर शेल्टर होम आधी रात पहुंची दिल्ली पुलिस,थाने में पीटा-फिर फ्रूट भेजा

(फोटो- आशुतोष कुमार सिंह)

advertisement

दिल्ली में स्थित ट्रांसजेंडर्स के लिए सरकारी सहायता प्राप्त शेल्टर होम- मित्र ट्रस्ट गरिमा गृह (Mitr Trust Garima Greh) में 21 जुलाई की देर रात दिल्ली और यूपी पुलिस एक-साथ पहुंचती है. पुलिस रात के 12.40 बजे गरिमा गृह का ताला खुलवाती है और आदित्य बैसोया (Aditya Baisoya) नाम के ट्रांसमैन को अपने साथ लेकर चलती बनती है. उसके पीछे जब शेल्टर होम के अन्य ट्रांस सदस्य और गार्ड डाबरी पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं तो उनकी बुरी तरह पिटाई की जाती है. शेल्टर होम के सदस्यों ने ये गंभीर आरोप लगाया है.

एक तरफ मित्र ट्रस्ट ने दिल्ली पुलिस पर भद्दी गालियां देने, सेक्सुअल असॉल्ट करने और बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि पीड़ितों ने ही खुद अपने कपड़े उतारे थे, गाली-गलौज की और पुलिस ने उनके खिलाफ केवल न्यूनतम बल प्रयोग किया.

कमाल की बात है कि दिल्ली पुलिस जिन घायलों को दोषी बता रही है, उन्हीं के लिए दिल्ली पुलिस के दो जवान केला, आम, अमरुद और सेव लेकर शुक्रवार, 22 जुलाई को शेल्टर होम पहुंचे थे.

दिल्ली पुलिस के एक्शन में घायल ट्रांसजेंडर्स के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए फल 

(फोटो- आशुतोष कुमार सिंह)

“कोर्स कॉर्डिनेटर का हाथ तोड़ दिया, ट्रांसजेंडर्स सरकारी ढांचे में भी सुरक्षित नहीं”

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत देश में चल रहे ऐसे 12 गरिमा गृह का मुख्य उद्देश्य बेसहारा और परित्यक्त ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आश्रय, भोजन, चिकित्सा देखभाल स्किल डेवलपमेंट और मनोरंजन जैसी बुनियादी सुविधा प्रदान करना है.

दिल्ली के सीतापुरी में स्थित मित्र ट्रस्ट नाम का यह गरिमा गृह डाबरी पुलिस स्टेशन से मुश्किल से 300 मीटर की दूरी पर स्थिर है. मित्र ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर मोनू का कहना है कि 22 वर्षीय ट्रांसमैन आदित्य बैसोया 18 जुलाई को यहां रहने आया था.

आदित्य बैसोया के घरवालों ने गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 21 जुलाई की देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस आदित्य बैसोया को ही ले जाने गरिमा गृह आई थी.

दिल्ली पुलिस की लाठियों की शिकार मित्र ट्रस्ट की ब्रिज कोर्स कॉर्डिनेटर बेला का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती रात के 12.40 बजे गेट खोलने को कहा. 4 पुरुष और एक महिला कांस्टेबल ने बिना वजह बताए गरिमा गृह का गेट खुलवाया. बेला के अनुसार अंदर आकर पुलिस ने बताया कि आदित्य के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी है और वो यहां सिर्फ उसका बयान दर्ज करने आये हैं. अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराने का कहकर यूपी पुलिस आदित्य को अपने साथ लेकर चलती बनी.

बेला के अनुसार जब मित्र ट्रस्ट के 5-6 सदस्य आदित्य को खोजते पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां उनके साथ पुलिस ने बदतमीजी की, एक ट्रांसवुमन के छाती पर हाथ डाला, दूसरों को गले और बालों से पकड़कर पुलिस स्टेशन से निकालने की कोशिश की. बाद में गरिमा गृह के गार्ड के साथ-साथ वहां पहुंचे ट्रांसजेंडर्स को बुरी तरह पीटा गया. आरोप है कि पुलिस ने गार्ड से यहां तक कहा कि “इन छक्कों को क्यों लेकर आये हो”.

घायल मित्र ट्रस्ट की ब्रिज कोर्स कॉर्डिनेटर बेला

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

घायल अवस्था में जब ये दीनदयाल हॉस्पिटल पहुंचे तो मित्र ट्रस्ट की फाउंडर और गरिमा गृह की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुद्रानी छेत्री ने वहां से एक वीडियो जारी किया जिसमें बेला सहित अन्य सदस्य अपनी-अपनी चोटों के साथ दिख रहे हैं. रुद्रानी छेत्री ने कहा कि जब ट्रांसजेंडर्स एक सरकारी ढांचे में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहां सेफ हैं. उन्होंने मानवाधिकार आयोग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को इस मामले को संज्ञान में लेने की गुजारिश की है.

मित्र ट्रस्ट ने इस मामले में डाबरी थाना और द्वारका DCP ऑफिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“आदित्य को 2 साल तक कमरे में कैद कर रखा था”

एक सवाल यह भी है कि क्या आदित्य इस गरिमा गृह में जबरदस्ती रह रहा था? गरिमा गृह में जब भी कोई नया सदस्य रहने आता है तो उसकी एक केस स्टडी बनाई जाती है. आदित्य के केस स्टडी के अनुसार उसने बताया था कि वह 12वीं पास है, वह शुरू से ही अपने आप को एक लड़का मानता है जबकि उसका परिवार उसे लड़की की तरह ट्रीट करती है. केस स्टडी के अनुसार आदित्य ने बताया था कि उसके परिवार ने उसे 2 साल तक कमरे में कैद कर रखा था और उसे टॉर्चर किया जाता था. उसके पिता उसे रोज मारते-पीटते थे.

केस स्टडी के अनुसार आदित्य अपने घर में भी सुरखित महसूस नहीं करता था और उसने दो दिन दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी गुजारे थे. फिर एक दोस्त की मदद से वह गरिमा गृह तक पहुंचा था.

मित्र ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर मोनू का कहना है कि आदित्य यहां बहुत खुश था, 2-3 दिन में ही उसके यहां कई दोस्त भी बन गए थे. आदित्य यहां जल्द से जल्द कंप्यूटर सीखना चाहता था. मोनू के अनुसार आदित्य ने कहा था कि अगर परिवार वालों ने मुझे ट्रैक कर लिया तो वे या तो मुझे जान से मार देंगे या खुद जान दे देंगे.

आदित्य ने गरिमा गृह में दूसरे साथी के मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम लॉग-इन कर अपने एक दोस्त को यहां का लोकेशन दे दिया था. गरिमा गृह वालों का कहना है कि उस दोस्त ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दे दी और यूपी पुलिस उसे उठाकर ले गयी.

बता दें कि दिल्ली के इस गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर्स को कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग भी दी जाती है. यहां 25 बेड का इंतजाम है.

दिल्ली पुलिस का इस मामले पर क्या कहना है?

द्वारका के DCP हर्षवर्धन का कहना है कि यूपी पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में डाबरी थाने से स्थानीय सहायता मांगी थी. DCP के अनुसार यूपी पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस सीतापुरी के गरिमा गृह गयी और बाद में यूपी पुलिस आदित्य को लेकर चली गयी.

उन्होंने आगे कहा कि “उसके बाद करीब 6-7 ट्रांसजेंडर व्यक्ति यूपी पुलिस टीम के साथ गए व्यक्ति से मिलने की मांग को लेकर थाना डाबरी पहुंचे. उन्हें बताया गया कि मामला यूपी पुलिस का है और डाबरी थाना ने केवल सहायता दी है.”

“इसपर वे आक्रामक हो गए और पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को काम करने से रोका. उनमें से कुछ ने अपने कपड़े भी उतार दिए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. उन्हें तितर-बितर करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया गया.”
हर्षवर्धन DCP, द्वारका

हालांकि डाबरी थाना के SHO सतीश चंद्र और ACP अनिल दुरेजा ने इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि अगर दोषी गरिमा गृह के अन्य 6-7 ट्रांसजेंडर सदस्य थे, जिनकी पिटाई की गयी, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें फल क्यों भेजा?

इन सवालों का जवाब कौन देगा?

  1. क्विंट को मिले आदित्य के आधार कार्ड के अनुसार वह 22 साल का है. अगर उसके घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई भी है तो उसे लेने के लिए यूपी पुलिस रात 12.30 के बाद क्यों जाती है? अगर वह कुख्यात अपराध का आरोपी नहीं है तो क्या सुबह तक इंतजार नहीं किया जा सकता था?

  2. क्या आदित्य सरकार द्वारा समर्थित गरिमा गृह में जबरदस्ती रह रहा था? यहां दर्ज केस स्टडी और दूसरे साथी के बयान इस दावे को नकारते हैं.

  3. अगर गरिमा गृह में किसी को जबरदस्ती रखा गया तो क्या दिल्ली पुलिस को इसकी जांच नहीं करनी चाहिए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jul 2022,08:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT