Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली:मुखर्जी नगर खाली करने को लेकर वीडियो वायरल,पुलिस ने कहा फेक

दिल्ली:मुखर्जी नगर खाली करने को लेकर वीडियो वायरल,पुलिस ने कहा फेक

असमंजस में छात्र खाली कर रहे इलाका

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वीडियो और लेटर कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 
i
वीडियो और लेटर कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर दिल्ली के मुखर्जी नगर को खाली करने का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस की ड्रेस में एक शख्स छात्रों को आदेश दे रहा है कि 24 दिसंबर से पहले मुखर्जी नगर खाली कर देना है. वीडियो में पुलिस कहती दिख रही है की 24 की शाम को यहां से निकल जाओ और 2 जनवरी से पहले वापस मत आना. किसी तरह के प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है.

वीडियो में पुलिस कह रही है, “अब सुनो काम की बात, 24 दिसंबर से हम लोग डायरेक्शन दे रहे हैं सारे पीजी वालों को, सारे थाने वोलों को, रेस्टोरेंट वालों को, लाइब्रेरी वालों को और कोचिंग वालों को कि 24 की शाम से सब कुछ बंद हो जाएंगे. सब लोग अपनी टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ. फिर 2 जनवरी को वापस आइए. अपना विंटर वेकेशन समझ लो इसे.”

इसी वीडियो को कई लोग एक मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मैसेज में लिखा है, “अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है. फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएं. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है. PG, लाइब्रेरी सब बन्द कर दिए हैं. क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है?”

इसके साथ ही पुलिस के नाम से एक लेटर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीजी मालिकों और कोचिंग वालों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया गया है. और अगर ऐसा ना करने पर उन्हें 50,000 रुपए का जुर्माना देना होगा या कोचिंग और पीजी सील कर दिया जाएगा.

यही वो नोटिस है जो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है.(फोटो: twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मैसेज, वीडियो और नोटिस का खंडन किया है. पुलिस का दावा है कि वायरल हो रहे वीडियो ऐडिटेड हैं और कोई भी लेटर दिल्ली पुलिस ने जारी नहीं किया है. दिल्ली पुलिस के के डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंत आर्य ने कहा है कि फेक मैसेज को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिख रहे हैं कि वो इस मैसेज को हटाएं क्योंकि ये एडिटेड वीडियो है.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने ये साफ नहीं किया है कि ये वीडियो कब का है और अगर वीडियो एडिट किया गया है तो असली वीडियों में पुलिस क्या कह रही थी.

हम इस मुद्दे पर छात्रों, पीजी मालिकों और कोचिंग सेंटर के लोगों से संपर्क कर रहे हैं. और जानकारी मिलने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Dec 2019,12:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT