Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, कई ट्रेनें और फ्लाइट कैंसिल

दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, कई ट्रेनें और फ्लाइट कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर
i
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर
(फोटो: ANI)

advertisement

एक तरफ नए साल का आगाज हुआ तो सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह साल के पहले ही दिन दिल्ली और एनसीआर घने कोहरे की चादर में ढका हुआ नजर आया, जिसके कारण विजिबिलिटी भी न के बराबर हो गई. सड़कों पर गाड़ियां नजर नहीं आ रही थीं चारों तरफ कोहरा-कोहरा नजर आ रहा था.

कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी पड़ा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी, जिस वजह से कई फ्लाइट देरी से उड़ीं तो वहीं 7 इंटरनेशनल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया.

ट्रेने प्रभावित हुईं

दिल्ली से संचालित होने वाली 56 ट्रेनें देरी से हैं, 20 का समय बदला गया, जबकि 15 ट्रेनें लो विजिबिलिटी के कारण कैंसिल कर दी गईं. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. एक तो इतनी तेज ठंड, ऊपर से देरी से चलती ट्रेनों की वजह से लोग भी बेहाल हैं.

घने कोहरे से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. लो विजिबिलिटी होने के कारण घर सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है.

घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ा

दिल्ली में घना कोहरा तो है ही साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है. दिल्ली के शादीपुर में एयर क्वालिटी 332 तो सिरीफोर्ट पर 388 रही. ये दोनों ही Hazardous की कैटेगिरी यानी काफी खराब में आते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिर्फ दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घना कोहरा छाया रहा और ट्रेनों का ऑपरेशन बाधित रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2018,09:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT