advertisement
सोमवार, 30 मई को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंधी तूफान के अलावा ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, इमारतों के शीशे टूटते हुए नजर आए और रोड के किनारे छोटी दुकानों में भी नुकसान देखने को मिला है. दिल्ली में कई जगहों पर कार, बस और ऑटो पर पेड़ गिरे हैं और संसद भवन के बाहर भी पुलिस के लिए बना शेड गिरा है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में भारी बारिश के साथ चले तूफान से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 65 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)