advertisement
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में जबरदस्त धूल भरी आंधी चलना जारी है. दिल्ली और आस पास के शहरों में भारी नुकसान हुआ है. आंधी और बारिश से दिल्ली में 7, यूपी में 18, आंध्र प्रदेश में 7 और पश्चिम बंगाल में 7 लोगों के मौत की खबर है.
तेज हवाओं की वजह से दिल्ली में सैकड़ों पेड़ और बिजली खंभे गिर गए. करीब 37 घरों को नुकसान पहुंचा है. खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ाने रोक दी गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 41 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है.
इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान की आशंका है.
दिल्ली में आंधी-बारिश के कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. सड़क पर गाड़ियों की स्पीड कम हो गई.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरन सिंह के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम खराब रहने का आशंका है. यानी कि अगले 2-3 दिन में फिर तेज धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश होने की संभावना है.
बता दें, राज्य के कई हिस्सों में इस हफ्ते आये आंधी-तूफान में 18 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 27 घायल हो गए थे. पांच राज्यों में पिछले सप्ताह आए आंधी-तूफान में 134 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा तबाही आगरा में हुई थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान : बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)