advertisement
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा बेहद जहरीली हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर सोमवार से लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया. खतरनाक माने जाने वाले पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह काली धुंध छाई रही. पिछले दिनों के मुकाबले धुंध और भी ज्यादा बढ़ रही है. कई इलाकों में धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. वहीं हवा में फैले प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. इस खतरनाक हवा का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे और बूढ़े हो रहे हैं. डॉक्टर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि ऐसे में मॉर्निंग वॉक के लिए भी बाहर न निकलें.
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू किया गया था. जिसमें दिल्ली की आधी गाड़ियों को सड़क पर उतरने से रोका गया. केजरीवाल सरकार ने 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया था. लेकिन अब प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस योजना को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)