advertisement
दिवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में रविवार शाम से बारिश हो रही है. दिल्ली में हल्की बारिश के बाद रविवार दोपहर तक AQI 525 से घटकर 490 पहुंच गया. आज सुबह AQI और बेहतर आने की संभावना है.
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने कहा था कि ताजा पश्चिमी हवा के चलते क्षेत्र के वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हुई बारिश के बाद आज से तापमान में गिरावट हो सकती है और ये 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कन हो सकता है.
उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई शहरों में भी रविवार शाम से लगातार हल्की बारिश हो रही है. कई शहरों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. पंजाब के अमृतसर और जालंधर, हरियाणा के अंबाला में भी बारिश हुई.
जहां कई शहरों में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से राहत दी, तो वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. हरिद्वार समेत राज्य के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, केदारनाथ मंदिर में सोमवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)