Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में बारिश, लोगों को प्रदूषण से मिली राहत

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में बारिश, लोगों को प्रदूषण से मिली राहत

पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद उत्तर भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिससे प्रदूषण बढ़ गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

दिवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में रविवार शाम से बारिश हो रही है. दिल्ली में हल्की बारिश के बाद रविवार दोपहर तक AQI 525 से घटकर 490 पहुंच गया. आज सुबह AQI और बेहतर आने की संभावना है.

पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद उत्तर भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिसके कारण 15 नवंबर को कई शहरों में AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) यानी कि प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. दिल्ली, लखनऊ, नोएडा समेत कई शहरों में दिवाली की अगली सुबह AQI गंभीर कैटेगरी में देखा गया.

भारत के मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने कहा था कि ताजा पश्चिमी हवा के चलते क्षेत्र के वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हुई बारिश के बाद आज से तापमान में गिरावट हो सकती है और ये 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कन हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी-पंजाब में बारिश, उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई शहरों में भी रविवार शाम से लगातार हल्की बारिश हो रही है. कई शहरों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. पंजाब के अमृतसर और जालंधर, हरियाणा के अंबाला में भी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में झज्जर, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ नई दिल्ली के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था.
उत्तराखंड के केदारनाथ में बिछी बर्फ की चादर, 15 नवंबर की तस्वीर(फोटो: PTI)

जहां कई शहरों में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से राहत दी, तो वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. हरिद्वार समेत राज्य के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, केदारनाथ मंदिर में सोमवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2020,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT