Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली बारिश: दिन में रात हो गई तो लोग बोले: “सूरज हाफ-डे पर है”

दिल्ली बारिश: दिन में रात हो गई तो लोग बोले: “सूरज हाफ-डे पर है”

इस समय उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है. इसका असर दिल्ली-NCR में देखने को मिल रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह भयंकर ठंड लेकर आई. रात भर हुई बारिश के बाद दिल्ली का तापमान नीचे गिर गया.
i
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह भयंकर ठंड लेकर आई. रात भर हुई बारिश के बाद दिल्ली का तापमान नीचे गिर गया.
(फोटो: Twitter)

advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह भयंकर ठंड लेकर आई. रात भर हुई बारिश के बाद दिल्ली का तापमान नीचे गिर गया. सुबह-सुबह मौसम ऐसा खराब हुआ कि चारों तरफ अंधेरा ही छा गया. सुबह 8.45 बजे ऐसा अंधेरा था जैसे शाम के 7.30 बज रहे हों. सूरज दिख ही नहीं रहा था, साथ ही लगातार गिरती बारिश की वजह से दिल्ली की हवाओं में जबरदस्त ठंड है.

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित अन्य मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम को सर्द बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी की शाम से और बारिश हो सकती है. मंगलवार को इस बारिश के बाद दिल्ली के कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से मौसम की तस्वीरें पोस्ट की. देखिए कुछ तस्वीरें और वीडियो की दिल्ली में सुबह-सुबह कैसे रात हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस समय उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है. इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर बन गया है. यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है. इसके चलते सोमवार की सुबह से ही दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहे. अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा.

कई ट्रेन लेट

बारिश के साथ-साथ दिल्ली के आसपास के कई इलाकों में कोहरा भी है. खराब मौसम की वदह से रेलवे यातायात को काफी दिक्कतें आ रही हैं. कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 15 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. यही हाल दिल्ली से बाहर जाने वाली ट्रेनों का भी है. कोहरे की चादर में उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके लिपटे हुए हैं.

कश्मीर में बर्फबारी

कश्मीर में ऊंचे स्थानों पर सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई. सोमवार सुबह कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को भी राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2019,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT