advertisement
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. 3 नवंबर की सुबह गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 600 के स्तर को भी पार कर गया. ऐसे में पीएम के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपात बैठक बुलाई है.
बात दिल्ली की करें तो 3 नवंबर की सुबह धीरपुर में AQI 509, दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 591 और चांदनी चौक इलाके में 432 दर्ज किया गया. कम दृश्यता के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं.
हवा की बिगड़ी क्वालिटी की वजह से नोएडा में 5 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर कहा है, ''पंजाब के सीएम ने भी चिंता जताई है. राहत के लिए केंद्र को तत्काल कदम उठाने चाहिए. हम सभी पहल में केंद्र का सहयोग करेंगे.''
इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा,
बता दें कि 1 नवंबर को पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने दिल्ली-NCR में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की थी और कंस्ट्रक्शन पर 5 नवंबर तक रोक लगा दी. EPCA ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को लेटर लिखे थे. इस लेटर में EPCA चेयरमैन भूरे लाल ने कहा था
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ''इन परिस्थितियों में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कंस्ट्रक्शन की गतिविधियां 5 नवंबर की सुबह तक बंद रहेंगी.''
EPCA ने निर्देश दिया था कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, पानीपत में कोयला और दूसरे फ्यूल पर आधारित सभी इंडस्ट्री, जो अभी तक नेचुरल गैस या एग्रो रेजीड्यू पर शिफ्ट नहीं हुई हैं, 5 नवंबर तक बंद रहेंगी. इस दौरान दिल्ली में भी वो इंडस्ट्री बंद रहेंगी जो पाइप्ड नेचुरल गैस पर शिफ्ट नहीं हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)