Delhi Weather: दिल्ली में फिर से लौटेगी सर्दी, बारिश के आसार

हरियाणा, दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Delhi Weather and Temperature. जानिए दिल्ली के आज के मौसम का हाल
i
Delhi Weather and Temperature. जानिए दिल्ली के आज के मौसम का हाल
(फोटो: AP)

advertisement

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, जिनमें धौला कुंआ, रोहिणी, सेंट्रल दिल्ली, आनंद विहार, नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाके शामिल हैं. उत्तर भारत में पहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड फिर लौट आई है. यही कारण है कि हरियाणा, दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं, आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली का मौसम

Delhi Weather and Temperature. जानिए दिल्ली का तापमान(फोटो: Google)

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, आज पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड फिर लौटेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

कोहरा और ठंड बढ़ने से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी खराब स्तर पर पहुंच गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक्यूआई सुबह 6 बजे 356 अंक पर पहुंच गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

Haryana Weather: हरियाणा के मौसम का जानिए हाल(फोटो: Google)

दिल्ली-एनसीआर के तापमान की बात करें, तो नोएडा में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को नोएडा में हल्की बारिश हो सकती है. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान आज 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हरियाणा के फरीदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Bhopal Weather: भोपाल में आज झमाझम बारिश

भोपाल में मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज बिगड़ गया. कई इलाकों में करीब आधा घंटे से ज्यादा तेज बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT