Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में और गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड 

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रही हवाएं दिल्ली-एनसीआर में ठंडी बढ़ा रही हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Delhi-NCR Weather Forecast Today:  दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल जानिए.
i
Delhi-NCR Weather Forecast Today:  दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल जानिए.
(फोटो- ANI)

advertisement

उत्तर पश्चिम की ओर से दिल्ली आ रही हवाओं के कारण इस मौसम का तीसरा सबसे ठंडा दिन रविवार (22 दिसंबर) रहा. इस दिन तेज हवाओं ने दिल्ली वालों को कांपने पर मजबूर किया. घने कोहरे के चलते दिन में तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रही हवाएं दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ा रही हैं.

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

इस मौसम में दिल्ली में सिर्फ दो दिन दिल्ली-एनसीआर का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया था. बाकि दिनों में दिल्ली का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, रात में हवा की रफ्तार तेज न होने से न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि सुबह में पहाड़ों की तरफ से चल रही हवाएं तेज हो गईं.

Delhi Weather Forecast: आने वाले दिनों बढ़ेगी गलन

मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवा नम होने से और ज्यादा गलत और ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा सुबह घना कोहरा रहने की भी संभावना है. हालांकि आज (23 दिसंबर) आसमान साफ होने के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली की कड़ाके की ठंड में बेघर लोगों को शेल्टर होम राहत पहुंचा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Delhi-NCR Weather: मौसम ले सकता है करवट

मंगलवार (24 दिसंबर) को भी आसमान साफ होने के साथ घना कोहरा रहने की उम्मीद है. बुधवार को पश्चिमी विक्षोम के कारण दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिर बदल सकता है. दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम की मिजाज को देखते हुए कई ट्रेनें और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं. हालांकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होने वाली बर्फवारी के कारण उत्तर पश्चिम में शीत लहर की रफ्तार तेज हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT