Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Temperature:बारिश की वजह से बढ़ेगी ठिठुरन,पढ़ें-मौसम का हाल

Delhi Temperature:बारिश की वजह से बढ़ेगी ठिठुरन,पढ़ें-मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का जानिए हाल.
i
Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का जानिए हाल.
(फोटो- AP)

advertisement

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने करवट ली है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफे के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड कम हो गई थी. हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण शीतलहर चलने से ठिठुरन अभी भी कायम है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस गिरावट का पुर्वानुमान है. जिसके कारण ठंड बढ़ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

Delhi Temperature. दिल्ली का तापमान.(फोटो- Google)

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शाम तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. मंगलवार को दिनभर कोहरा छाए रहने के बाद आज भी बादल रहने का अनुमान है. बुधवार को तेज हवा चलने से ठिठुरन वाली सर्दी लौट सकती है. वहीं गुरुवार को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि शुक्रवार को बादल छाए रहने का अनुमान है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में तेज हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है. मंगलवार को हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और एक्यूआई 283 दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फरीदाबाद में एक्यूआई 300, गाजियाबाद में 347, ग्रेटर नोएडा में 359, नोएडा में 358 और गुरुग्राम में 279 दर्ज किया गया.

नोएडा, गुरुग्राम का तापमान

Greater Noida Temperature. ग्रेटर नोएडा के आने वाले दिनों का मौसम.(फोटो- Weather.com)

नोएडा में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ग्रेटर नोएडा में आज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. आज यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT